Popular Host and Anchor Rupam Trivikram facilitated Trend Setter Bihar Award by Nari Neeti Foundation NC Nitish Chanda

नारी नीति फाउंडेशन ने रूपम त्रिविक्रम को ‘ट्रेंड सेटर बिहार अवॉर्ड’ से नवाजा, कई हस्तियों को मिला सम्मान

पटना। ब्रांड एनसी एवं नारी नीति फाउंडेशन इंडिया द्वारा पिछले दिनों रंग-बिरंगी शाम में पटना में आयोजित मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन- 11 के ग्रैंड फिनाले में राज्य की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। बिहार की फेमस होस्ट व एंकर रूपम त्रिविक्रम को ‘ट्रेंड सेटर बिहार अवॉर्ड 2025-26’ से सम्मानित किया गया। ग्रांड फिनाले में मिसेज ग्लोबल बिहार 2025-26 की विजेता बनी डॉक्टर कविता राउत, वहीं फर्स्ट रनरअप पंखुड़ी व सेकेंड रनर अलका मदेशिया रहीं।

रूपम त्रिविक्रम लगभग बीस वर्षों से इस फील्ड में काम कर रही हैं। इनकी खासियत है सिम्प्लिसिटी। जमीन से जुड़ी रूपम त्रिविक्रम दूरदर्शन में होस्ट करती ही हैं, साथ ही बड़े सरकारी आयोजनों में भी एंकरिंग करती हैं। बिहार आपतक से बातचीत में रूपम त्रिविक्रम कहती हैं फ्रीलांसिंग के रूप में पिछले बीस वर्षों से मैं एक मीडिया पेशेवर के रूप में काम कर रही हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों को सुस्पष्ट तरीके से संचालित किया है। मेरे पास उत्कृष्ट मीडिया संचार कौशल है और इस वजह से मैं एक प्रेरक वक्ता की भूमिका में बहुत सहज महसूस करती हूँ, इसका परिणाम है कि दर्शकों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। रूपम त्रिविक्रम कहती हैं कोविड महामारी के दौरान मैंने राष्ट्रीय जनहित से सीधे जुड़े मुद्दों पर दूरदर्शन पर कई कार्यक्रमों को कुशलता से संचालित किया, जो उस समय की आवश्यकता थी। सबसे बड़ी बात अब तक मेरे मीडिया क्षेत्र के करियर में कोई विवाद या दाग नहीं लगा है।

इससे पहले समारोह की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू सहित गेस्ट ऑफ ऑनर IAS शशांक शेखर, श्रीपति त्रिपाठी, वरीय पत्रकार संजीत मिश्रा, नीतू नवगीत, कुमार अरुणोदय, मृत्युंजय सिंह, सुषमा साहू व फैशन डिजाइनर सह शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। समारोह के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस खूबसूरत शाम को इन्जॉय किया। फिनाले के लिए चयनित मिसेज श्रेणी के 10 प्रतिभागिओं द्वारा पहले राउंड यानी एथनिक राउंड से हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भारतीय परिधान में अपना जलवा बिखेरा। इस राउंड के साथ ही प्रतिभागियों ने अपना इंट्रो दिया। इसके बाद कैजुअल राउंड में थीम शक्ति के तहत प्रतिभागियों ने नारी शक्ति रूप का प्रदर्शन किया तथा दूसरे राउंड सीक्वेंस के बाद मॉडल्स द्वारा टैलेंट राउंड दिया गया। इसके पश्चात गाउन राउंड का आयोजन हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियोंने बहुत ही खूबसूरती से अपने-अपने परिधानों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इस तीसरे राउंड के पश्चात सभी प्रतिभागियों से उपस्थित निर्णायकों द्वारा सवाल-जवाब किया गया, जिसका प्रतिभागियों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।

पटना की मेयर सीता साहू ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए संस्था को अपनी शुभकामनाएं दी। मौके पर उपस्थित देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर व इस शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने बताया कि इस सीजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाली 275 से अधिक बिहारी महिलाओं ने मिसेज केटेगरी के लिए अपना ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से 10 बेहतरीन प्रतिभागियों का चयन फिनाले के लिए किया गया था। बिहार, यूपी, झारखण्ड, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शहरों से शामिल हुई ये सभी महिलाएं अलग-अलग पेशे से आती है जिनमें हाउस वाइफ, बैंकर, डॉक्टर, मॉडल शामिल हैं।

Journalist Sanjeet Mishra awarded to Dr Kavita Rout as Mrs Global Bihar 2025 Crown in The Aurum

नारी नीति फाउंडेशन इंडिया की प्रबंध निदेशिका शारदा नीतीश चंद्रा ने बताया कि इस शो का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना हैं। जिस तरह हमने अब तक इस शो का सफल सञ्चालन किया है वैसे ही आगे भी करते रहेंगे ताकि समाज कि हर वर्ग कि महिलाएं आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में अतिथिओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागिओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माया शंकर, संजीत नारायण मिश्रा, दिव्या सिंह, पूजा शर्मा, डॉ. बिन्दा सिंह, ज्योति रानी, मधुबाला, शिल्पा सिंह, समीर परिमल, डॉ. मुक्ता, धृति, लक्ष्मी सिंह, रंजू, स्वाति कौशल, भानु नारायण के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *