पटना : राजधानी पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में एक नई प्रत्याशी हैं। नाम है- लीना प्रिया। गर्दनीबाग निवासी लीना राष्ट्रीय सहयोग पार्टी की उम्मीदवार हैं। इन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ काम करना चाहती हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका मुकाबला किसी बड़ी या छोटी पार्टी से है। लीना का इशारा भाजपा पर था। इस क्षेत्र से भाजपा के नेता संजीव चौरसिया जीते हुए हैं। लीना ने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं ही समस्याएं हैं। सड़कों के नाम पर यहां गड्ढे ही गड्ढे हैं। मेरे जीतने के बाद क्षेत्र में विकास की लहर बहेगी। जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि हमारी प्रत्याशी दीघा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उसके समाधान के लिए इनके पास सोच और साहस भी है। महिला सुरक्षा व सशक्तीकरण, पेयजल की समस्या, जलजमाव एवं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की समस्याओं से निजात पाने के लिए अब महिला शक्ति को आगे आना होगा। परिवर्तन लोकतंत्र का मूल आधार है और इस बात को समझ कर ही दीघा की जनता एक बेहतर विकल्प के रूप में लीना प्रिया की जीत सुनिश्चित करेगी।
60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय सहयोग पार्टी
अशोक वर्मा ने कहा कि देश जानता है कि बिहार में सबसे ज्यादा जातिगत समीकरण को लेकर चुनाव होते हैं। हर दल और उम्मीदवार के पास अपनी-अपनी जाति का वोट है, लेकिन राष्ट्रीय सहयोग पार्टी जाति और धर्म से अलग रचनात्मक राजनीति की बात करती है। हमारी पार्टी रचनात्मक राजनीति को लेकर संघर्ष करेगी और इस में सफल होगी।। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पटना की तीनों विधानसभा सीटों, सीवान, गोपालगंज, छपरा के अधिकतर सीटों व आरा और बांका समेत कुल 60 सीटों पर राष्ट्रीय सहयोग पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी।