पटना में गिरफ्तार हुआ जहानाबाद से फरार नक्सली, मोतिहारी में युवक की हत्या

पटना : राजधानी पटना में हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी हुई है। जहानाबाद से फरार नक्सली गुड्‌डू शर्मा को एसटीएफ ने पकड़ा है। गुड्‌डू जहानाबाद के मोकर का निवासी है। दरअसल, एक दिन पहले ही पटना और जहानाबाद में छापेमारी कर एसटीएफ ने तीन नक्सलियों को पकड़ा और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इन नक्सलियों द्वारा बिहार और झारखंड में अन्य नक्सलियों को हथियार और विस्फोटक सप्लाई की जाती थी। गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह एसटीएफ की दो टीमों ने जहानाबाद के करौना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिस्तौल और दानापुर के गजाधर चक में छापेमारी की थी। जहानाबाद के बिस्तौल में परशुराम सिंह और संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास से भारी मात्रा में डेटोनेटर, .315 बोर की राइफल, गोलियां, अर्द्धनिर्मित ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड समेत कई सामान मिले थे।

पकड़े गए नक्सली हैं रिश्तेदार
एसटीएफ की छापेमारी में पकड़े गए तीनों नक्सली रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार परशुराम सिंह का बेटा है गौतम। जबकि संजय रिश्ते में साला लगता है। इन नक्सलियों से केंद्रीय और राज्य की एजेंसी पूछताछ कर रही है। एसटीएफ के अनुसार इनकी निशानदेही पर और नक्सलियों की गिरफ्तारी होगी।

अधेड़ को मारी गोली, मनना गांव में दहशत
मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपापुर पंचायत के मनना गांव में गुरुवार की सुबह गोली मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान बृज लाल साह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बृज लाल हर दिन की तरह सुबह में टहलने निकले थे। मनरेगा पार्क के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पार्क के पास अफरा-तफरी मच गई और लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *