पटना: दीपिका पादुकोण शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने आई। एनसीबी ने एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ की। हालांकि दीपिका के जवाब से एनसीबी असंतुष्ट है और वह उनके स्टेटमेंट का रिव्यू करेगा। दीपिका ने वायरल व्हाट्सएप चैट को कबूला और जवाब दिया है माल शब्द का प्रयोग सिगरेट के लिए किया गया है। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है। बता दें श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने भी ड्रग्स लेने से इंकार किया है और सिगरेट लेने की बात कही है। बता दें सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस का नाम ड्रग्स केस में आ गया है। शनिवार को एनसीबी ने श्रद्धा कपूर और दीपिका से पांच-पांच घंटे पूछताछ की, जबकि सारा अली खान से 6 घंटे पूछताछ की गई।
दीपिका से ये सवाल पूछ गए
-क्या आपने कभी ड्रग्स लिया है, इसे पेडल किया है या इसे व्यवस्थित किया है?
-माल क्या है? हमारे लिए यह विरोधाभ्यास है। हमें क्लियर करें
-आप व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं और माल की व्यवस्था के लिए व्यवसाय क्या था?
-जया ने हमें बताया है कि यह दीपिका का कॉल था। इस बारे में आप क्या कहना चाहती हैं?
-आपने माल का भुगतान किया?
-भुगतान का तरीका क्या था?
-आप इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि आपने भुगतान नहीं किया था…जो भी था
-इसे करिश्मा को किसने पहुंचाया?
-आप बहुत आश्वस्त थी कि करिश्मा माल की व्यवस्था कर सकती है और यह एक कोर्ड वर्ड था। इसका मतलब यह है कि यह वास्तव में एक ड्रग्स थी?
-क्या करिश्मा एक पेडलर है? या वह इसे आपको बेचती है या आप दोनों इसे दूसरों को बेचते हैं?
-चैट पर नजर डालें…आप एडमिन हैं। केवल तीन लोग ग्रुप में हैं और आप माल मांग रही हैं, मात्रा कितनी थी?