पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह एक अहम बैठक बुलाए। इसमें उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जाता है कि शहरों में नए बाइपास और फ्लाईओवर बनाने पर चर्चा की जा रही है। ताकि लोगों को जाम से निजात मिले और एक से दूसरे शहर में आना-जाना भी आसान हो। इसको लेकर विभाग ने प्रेजेंटेशन भी दिया है।
सात निश्चय-2 को लेकर भी बातचीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड कनेक्टिविटी के अलावा सात निश्चय-2 को लेकर भी विचार-विमर्श कर रहे हैं। ताकि चुनाव के दौरान उन्होंने सात निश्चय 2 को लेकर जो घोषणा की है, उसका क्रियान्वयन शुरू हो। फिलहाल नीतीश योजना की समीक्षा कर रहे हैं।