पटना : भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री को हटाते-हटाते नीतीश कुमार की भी कुर्सी ले लेगी। भाजपा द्वारा मुख्यमंत्रियों को बदले जाने से नीतीश भी डरे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश परेशान है कि कहीं बिहार में भी भाजपा नेतृत्व परिवर्तन न कर दे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी की जदयू की सीट बेहद कम है। जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है तो भाजपा के फैसले के खिलाफ यह कुछ नहीं कह सकते। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री की खुशामद में है। तभी तो प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बड़ा आयोजन कर रहे हैं। बीजेपी को हर हाल में खुश करने में लगे हैं।
तेजस्वी के बयान के बाद राजनीति सरगरमी तेज
तेजस्वी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री के बदले जाने को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति सरगरमी बढ़ गई है। जदयू ने उनके बयान पर पलटवार किया है। जदयू ने कहा कि तेजस्वी ने विधानसभा का पहली बार मुंह नीतीश कुमार के चेहरे के बल पर ही देखा था। उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद ने नीतीश के बूते ही अपनी राजनीति जिंद की थी। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लालू प्रसाद खुशामद की राजनीति करते हैं, ना की नीतीश कुमार। बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार में कहा कि तेजस्वी बेवजह सूबे के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। न यहां वेकैंसी है और न ही केंद्र में। तेजस्वी को फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से ही संतोष करना पड़ेगा।