पटना : बिहार में बहाली की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर एक बार फिर लाठियां बरसीं हैं। पुलिस ने इस बार एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। राजधानी पटना में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसमें कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि संविदा पर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की बहाली नहीं होने पर अभ्यर्थी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कार्यालय पहुंचे थे। अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या और आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस तमाम प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ कर भगा दी।
कल गर्दनीबाग से शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ा गया था
बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल से पुलिस हटाई थी। इसके बाद अभ्यर्थी इको पार्क पहुंचे गए थे। जहां शिक्षकों के आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो गए थे। तेजस्वी ने डीएम से बात भी की थी। साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थी बहाली नहीं होने और अपने साथियों को जेल से छुड़ाने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया था।