पटना : बिहार में 1.7 करोड़ की दवाइयां की लूट हुई है। सिलीगुड़ी से गाजियाबाद होते हुए पंजाब जा रही दवाइयों की खेप को अररिया-फारबिसगज फोरलेन पर लूटा गया। करीब 10 नकाबपोश अपराधियों ने दवाइयों को लूट लिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने कंटेनर ड्राइवर को बंधक बना लिया और फिर मधुबनी जिले में फेंक दिया। जबकि कंटेनर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पंचगछिया फोरलेन किनारे फेंक दिया। चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर मधुबनी पुलिस ने चालक को अररिया पुलिस के पास भेजा। चालक ने बताया कि कंटेनर में सन फार्मा कंपनी की दवाइयां थीं।
अररिया टोल प्लाजा से पीछा कर थे अपराधी
दवाइयों से भरे कंटेनर के चालक हकमुद्दीन ने बताया कि वो अररिया टोल प्लाजा के पास गुरुवार की रात 1 बजे चाय पी और टोल प्लाजा से करीब आठ किलोमीटर आगे पहुंचा तो एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और ट्रक में 10 अपराधी निकले और कंटेनर लेकर भाग गए।