पटना : स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस (one plus) अपने दो प्रीमियम फोन को 15 अप्रैल को लाँच करेगी। इसमें one plus 8 और one plus 8 pro मॉडल शामिल हैं। बता दें लाखों को उपभोक्ताओं को इन दो स्मार्टफोन की लॉचिंग का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा एक और हैंडसेट लॉंचिंग से पहले ही काफी लोकप्रिय है। इसफोन का नाम है- one plus 8 lite। हालांकि इसकी लाँचिंग में अभी थोड़ा समय बचा है। गौरतलब है कि one plus 8 और one plus 8 pro की लाँचिंग डेट 15 अप्रैल, इसलिए बताई जा रही है क्योंकि टिप्सटर max j ने एक इमेज शेयर किया है। इस इमेज में फोन को मॉडल को 15 अप्रैल लिखे इमेज के बीच सेट किया गया है।
लाँच होने वाले फोन की जानें विशेषताएं
one plus 8 में 12 जीबी का रैम होगा। एंड्रॉयड वर्जन 10 रहेगा। जबकि one plus 8 pro में भी 12 जीबी रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा।