कोरोना पॉजिटिव 10 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़कर भागे मां-बाप

पटना। कोरोना वायरस से लोग इस कदर खौफजदा हैं कि अपने कलेजे के टुकड़े तक को मरने के लिए छोड़ खुद भाग जा रहे हैं। ताजा मामला रांची के रिम्स अस्पताल का है, जहां 10 दिन के नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके मां-बाप अस्पताल से भाग गए। अस्पताल कर्मियों से खाना खाकर आने की बात कहकर भागे और फिर फोन भी बंद कर लिया। मामले बाहर आने के बाद कई एनजीओ बच्चे की मदद के लिए आगे आए। फिलहाल बच्चे की देखभाल नर्स कर रही है। वहीं, जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के संस्थान अश्विनी राजगढ़िया के अनुसार उन्होंने शनिवार को बच्चे की देखभाल के लिए एक कार्यकर्ता को तैनात किए हैं।

क्या है पूरा मामला
पलामू जिले के बिश्रामपुर निवासी दंपति गुरुवार को बच्चे का इलाज कराने पहुंचे थे। जांच में पता चला की बच्चे की आंत फट गई है और उसकी सर्जरी करनी होगी। मां-बाप ने हामी भर तो अन्य जांच में किए गए। इसमें पता चला कि बच्चा कोरोना पॉजिटिव है। इतना सुनते ही मां-बाप वहां से भाग गए। डॉ. अभिषेक रंजन ने बताया कि दंपति जब अस्पताल आए तो सर्जरी की बात कहने पर नॉर्मल थे। लेकिन, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों बहाना बनाकर भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *