पटना। कोरोनावायरस के दौरान हुए स्कूल बंदी और छात्रों की मांग को देखते हुए ज्ञान निकेतन स्कूल प्रबंधन ने अच्छी पहल की है। अब ज्ञान निकेतन स्कूल समूह पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटलाइज कर दिया है। फिलहाल स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो रहा है। एडमिशन के लिए अभिभावकों व स्टूडेंट्स को अभी स्कूल आने की भी जरूरत नहीं है।
ज्ञान निकेतन स्कूल समूह के कार्यकारी निदेशक सायण कुणाल के अनुसार gyanniketan.in पर ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरा जा सकता है। स्कूल की ओर से parentsalarmygyan.niketan.group.of.school ऐप पर ही ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी ली जा रही है। इसके साथ ही बच्चों का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी की जा रही है। सायण कुणाल ने बताया कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान निकेतन स्कूल समूह अपने सामाजिक सरोकारों के तहत युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन में जान गंवाने वाले पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चों को निःशुल्क पढाने की घोषणा की है।
