पटना : पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक और सेवा की शुरुआत कर दिया है। अब पेटीएम का क्रेडिट कार्ड भी आ चुका है। कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया। पेटीएम का कहना है कि यह नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड है। साथ ही इससे खरीदारी पर यूजर्स को कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 12-18 महीनों में पेटीएम के क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या 20 लाख हो जाए। इसके लिए कंपनी कई कार्ड इश्यू करने वाले ब्रांड के साथ ही पार्टनर्शिप कर रही है। कंपनी क्रेडिट कार्ड देने के लिए पेटीएम के डिजिटल ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री को देखेगी और परचेज पैटर्न को आधार मानेगी।
यूजर्स को स्पेंडिंग टिप्स भी मिलेगा
कंपनी ने दावा किया है कि पेटीएम क्रेडिट कार्ड यूजर्स को स्पेंडिंग टिप्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा एक ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड का पिन बदला जा सकेगा। कार्ड को ब्लॉक और एड्रेस अपडेट भी ऐप के जरिए ह कर सकते हैं। इतना ही नहीं कार्ड का इंश्योरेंस भी रहेगा।