मुंबई। कहते हैं अगर आपके दिल में कुछ करने की तमन्ना हो और वाकई दिल से कोशिश करें, तो पूरी कायानात आपके साथ होती है। शार्क टैंक इंडिया के स्टेज पर हरदिल अजीज जुगाड़ू कमलेश के साथ कुछ ऐसा ही दिखा, क्योंकि उनके सपोर्ट में खड़े हुए इंडिया के बिजनेस टाइकून लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल। शो के दौरान जब पीयूष ने जुगाड़ू कमलेश को चालीस फीसदी की इक्विटी के लिए दस लाख की डील और बीस लाख लोन दिया, तो वहां मौजूद बाकी बिजनेस टाइकून पीयूष के फैन हो गए और सबने उनकी तारीफ की।
बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ उद्यमिता के सपनों को हकीकत में बदल रहा है। अपने क्रांतिकारी फॉर्मेट के साथ इस शो ने देश भर में उद्यमिता की अलख जगा दी है, जहां बिजनेस उम्मीदवारों को शाक्र्स से फंडिंग एवं मार्गदर्शन पाने के लिए अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। ‘बदलते भारत की नई तस्वीर’ पर रोशनी डालते हुए इस शो ने भारत में मौजूद नवीनतम और भविष्य के शानदार बिजनेस आइडियाज के साथ दर्शकों को प्रेरित किया है।
गुरूवार के शो में जब जुगाड़ू कमलेश नानासाहेब घुमरे नाम का एक शख्स आया तो शुरू से ही सबका दिलअजीज बना रहा। कमलेश का स्टार्टअप ‘केजी एग्रोटेक’, जो खेतों में कीटनाशक के छिड़काव, बीज बोने और सामान ढोने के काम में आने वाली एक बहु उपयोगी साइकिल है। मालेगांव के कमलेश को शार्क पीयूष बंसल से इस बिजनेस वेंचर में 40 परसेंट इक्विटी के लिए 10 लाख रुपए की डील और 20 लाख रुपए का कर्ज प्राप्त हुआ।
कमलेश ने कहा कि किसानों की मदद करने के लिए एक छोटा-सा कदम आगे बढ़ाते हुए उसने केजी एग्रोटेक विकसित किया है, जो कि कीटनाशक का छिड़काव करने, बीज बोने और सामान ढोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बहुउपयोगी बाइसिकल है। कमलेश खुद एक किसान हैं और किसानों की मुश्किलों को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने तकनीक और नवीनता के अपने ज्ञान से एक बेहद कम मेंटेनेंस और वाजिब दामों वाला प्रोडक्ट विकसित किया, जो लंबे समय तक किसानों की मदद कर सकता है।
सुगर काॅस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने इस मोमेंट पर कहा, पीयूष मैं आपकी बिगेस्ट फैन बन गई हूं। आपने आज जो किया वह वाकई काबिलेतारीफ है। एमक्योर फाॅर्मास्यूटिकल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ममता थापर ने कहा कि यह डील दिल को छूने वाली हो गई। इस पर पीयूष ने कहा कि इस बंदे में दम तो हैै। शादी डाॅट काॅम के सीईओ अनुपम मित्तल ने कहा कि वाकई बहुत साफ लड़का है, हम तो आधे रस्ते में ही छोड़ देते और वह सात साल से लगा है।
डील को हासिल करने के बाद केजी एग्रोटेक के फाउंडर कमलेश नानासाहेब घुमरे ने कहा, “मैं किसानों के बीच पला बढ़ा हूं और मैं जानता हूं कि उनकी व्यथा को बहुत कम लोग समझते हैं और बहुत कम लोग उनके लिए कुछ करते हैं। एक किसान होने के नाते मैं उनकी समस्याओं से वाकिफ हूं और इसलिए मैं अपनी बिरादरी के लिए कुछ करना चाहता था, क्योंकि एक किसान ही दूसरे किसान का दर्द समझ सकता है।
जुगाड़ू कमलेश ने कहा कि मैंने केजी एग्रोटेक शुरू किया, जिसमें कीटनाशक के छिड़काव, बीज बोने और सामान ढोने के लिए एक मल्टीपर्पज बाइसिकल विकसित की गई। आज शार्क टैंक इंडिया पर आना मेरे लिए सबसे बड़ा पल है। हमारा प्रमुख उद्देश्य किसानों के दर्द को कम करना है, जिनके कंधों पर देश की 100 करोड़ से ज्यादा आबादी का बोझ है। मैं पीयूष बंसल सर के प्रति अपना आभार जताना चाहूंगा, जिन्होंने हमारे प्रोडक्ट में विश्वास जताया और हमें इतनी बड़ी डील दी। कमलेश ने कहा कि मैं शार्क टैंक इंडिया को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने हमें यह मौका दिया। इससे लाखों किसानों को एक उम्मीद मिलेगी।”