पटना। वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बुधवार को पटना के राजवंशीनगर स्थित हड्डी के अतिविशिष्ट अस्पताल ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण’ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के फार्मासिस्ट्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार फार्मासिस्ट को भगवान का दूत कहा जाता है। दोनों का एक ही लक्ष्य है कि बीमार व्यक्ति को कैसे जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए।
ऑर्थो के कंसलटेंट डॉ. शिवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का थीम ‘फार्मासिस्ट्स ग्लोबल हेल्थ मीटिंग’ है। सम्मानित होने वालों में फार्मासिस्ट उमेश कुमार, शंभु शरण, विकाश, सुमित आदि शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन फिजिशियन डॉ. तरुण कुमार ने किया।