पटना : दूसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 17 जिलों में कुल 54.44 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, राजधानी पटना के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान हुआ। यहां 64 प्रतिशत लोगों ने वोट नहीं दिया। सबसे कम मतदान दीघा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 34.5 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाला। इसके अलावा बांकीपुर और मनेर में 36.4 प्रतिशत वोटिंग हुई। उधर, पटना साहिब में 36.4 प्रतिशत, दानापुर में 36.4 प्रतिशत, मनेर में 36.4 प्रतिशत, फुलवारी में 34.5 प्रतिशत, फतुहा में 34.5 प्रतिशत और बख्तियारपुर में 35.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। बता दें पहले चरण में 25 अक्टूबर के मतदान में जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 34.5 प्रतिशत, बिक्रम में 35.9 प्रतिशत, मसौढ़ी में 35.9 प्रतिशत और बाढ़ में 36.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। एक-दो जिलों में ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर मतदान देर से शुरू हुआ और कुछ देर तक बाधित रहा। वहीं, वैशाली जिले के लालगंज में बूथ पर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई।
एक करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने डाला वोट
इस बार भी ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा। कोरोना काल के बावजूद पश्चिम चंपारण में 59.69, पूर्वी चंपारण में 56.75, शिवहर में 56.04, सीतामढ़ी में 57.40, मधुबनी में 54.67, दरभंगा में 54.15, मुजफ्फरपुर में 59.98, गोपालगंज में 55.09, सीवान में 51.88, सारण में 54.15, वैशाली में 54.52, समस्तीपुर में 56.02, बेगूसराय में 58.82, खगड़िया में 56.10, भागलपुर में 54.85, नालंदा में 51.06 और पटना में 48.23 प्रतिशत वोटिंग हुई