पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके पूर्व सहयोगी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हमला बोला है। लॉकडाउन के दौरान परदेस में फंसे लोगों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशांत ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया- देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लॉकडाउन की मर्यादा पाठ पढ़ा रहे हैं। पीके ने आगे लिखा- स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रहीं हैं, लेकिन नीतीश जी ने संबंधित राज्यों में अब तक कोई बात भी नहीं की है। पीएम मोदी के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों के बाहर में फंसे रहने के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट किया – बिहार सरकार अनिर्णय की स्थिति में क्यों है ? अप्रवासी मजदूरों और छात्रों से इतनी बेरुखी भरा व्यवहार क्यों है ? बिहार में तीन दिनों में तीन गरीब मजदूरों की मृत्यु हो चुकी है। उनके प्रति असंवेदनशीलता क्यों है ? आगे तेजस्वी ने लिखा – बिहार सरकार ने संकट में अप्रवासी मजदूर या विद्यार्थी सभी को त्याग दिया है।