पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात 8 बजे एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम ने ट्वीट किया है- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साक्षा करूंगा। देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या अब 492 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 9 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पीड़ित मरीजों में 41 विदेशी हैं। बता दें देश के एक दर्जन राज्यों में लॉकडाउन है। कई ऐसे भी शहर हैं, जहां सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसे में इस महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री को कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया था और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी।
कोलकाता में बिगड़े हालात, आठ मामले आए
बता दें कोलकाता में कोरोना से पहली मौत सोमवार को हुई। इसके बाद मंगलवार तक यह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है। इधर, कोरोना पीड़ित मरीज के शव को लोगों ने श्मशान में जलाने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि कोरोना पीड़ित दो मरीज ब्रिटेन और एक मिस्त्र से लौटा है। सरकार स्थिति को बिगड़ते देखकर 27 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस कानून का पालन नहीं करने वाले 255 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।