पटना : बिहार में पुलिस की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दरभंगा के रेफरल अस्पताल का है, जहां शनिवार की दोपहर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को चैंबर से खींचकर एएसआई ने पीटा। इसके बाद जिले के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर दिया है। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल में गैंगरेप के चार अभियुक्तों की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए एएसआई परिजन पासवान आए थे। अभियुक्तों को एक ही रस्सी में बांधा गया था और किसी के मुंह पर मास्क या गमछा नहीं था। ड्यूटी पर तैनात डॉ. रामप्रीत राम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने को कहा। इतने पर एएसआई परिजन पासवान भड़क गए और डॉक्टर से मास्क मांगने लगे। डॉक्टर ने मास्क नहीं होने की बात कही। एएसआई ने डॉक्टर से बिना मास्क के ही रेप के अभियुक्तों की जांच करने को कहा और डॉक्टर द्वारा इंकार करने पर उनकी पिटाई कर दी।
मामले को लेकर डॉक्टर आवेदन देंगे तो होगी कार्रवाई
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर ने मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया है। उनके द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच कर आरोपी एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी।