पटना : आयकर विभाग की छापेमारी से बिहार की राजनीति गरमा गई है। आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को नल-जल योजना के ठेकेदार के घर और दफ्तर में हुई छापेमारी पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने नीतीश पर निशाना साधा और कहा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है।
धीरे-धीरे नीतीश कुमार के सभी घोटाले सामने आएंगे। वहीं, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनकी बात पर क्या कहना, जिनके पास कोई विजन ही नहीं है। यही चिराग पासवान ने दिल्ली में नल-जल योजना की तारीफ की थी और अब इसे घोटाला बता रहे हैं। गौरतलब है कि आयकर की छापेमारी में योजना के ठेकेदार के घर लाखों रुपए और बेनामी संपत्ति मिले हैं। आयकर टीम ने पांच शहरों में छापेमारी की थी, जिसमें नल-जल योजना के ठेकेदार के अलावा कारोबारी भी शामिल हैं।
कोई गड़बड़ी हुई है तो जांच होगी
सूबे के मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमा ने कहा कि नल-जल योजना के ठेकेदारों के घर हुई छापेमारी के तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। योजना में किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।