पटना। प्रदेश में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को देखते हुए सोमवार से वार्ड के अनुसार नयी मतदाता सूची की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य में एक लाख 14 हजार 733 वार्डों के चुनाव क्षेत्र को मानते हुए अलग-अलग मतदाता सूची को तैयार की जा रही है. इसके साथ ही बिहार में पंचायत समिति का 11497 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की भी अलग सूची तैयारी का काम शुरू हो गया है.
इधर, मुखिया व सरपंच के निर्वाचन के लिए 8386 ग्राम पंचायतों को निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार हो रही है. राज्य में जिला परिषद सदस्यों के लिए 1161 निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया गया है. इस आधार पर भी अलग मतदाता सूची की तैयारी का काम शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयारी की जिम्मेदारी जिलों को सौंपी गयी है. आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को वार्ड, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदाता सूची तैयार की जा रही है
विधानसभा की मतदाता सूची को अलग-अलग करने का काम 28 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है. इसके आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप की शॉफ्ट कॉपी 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक तैयार की जायेगी. इसके बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 19 जनवरी को किया जायेगा. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन पंचायत, प्रखंड और जिला कार्यालय में करने के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.