पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात आठ बजे देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे। एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोदी ने कोरोना संकट पर चर्चा की थी, जिस पर कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। पीएम द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की चौथी अवधि को लेकर घोषणा हो सकती है। दरअसल, लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।
गृह राज्य लौटने वाले लोगों पर भी रहेगा फोकस
ऐसा माना जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों से अपने-अपने गृह राज्य लौटने वालों पर भी प्रधानमंत्री अपनी राय रख सकते हैं। क्योंकि जिस अनुपात में प्रवासी लौट रहे हैं वैसे में लॉकडाउन की ढील का बहुत लाभ नहीं मिल पाएगा। क्योंकि मजदूरों के अभाव में तमाम निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों में उत्पादन नहीं हो सकेगा।