पटना : देश में कोरोना को लेकर उत्पन्न स्थिति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार को सुझाव दे रहे हैं। शनिवार की सुबह भी राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार को कुछ सुझाव दिए। राहुल ने लॉकडाउन के कारण भुखमरी के शिकार लोगों के लिए आपातकाल राशन कार्ड बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नहीं होने के कारण लाखों लोग पीडीएस दुकान से राशन नहीं ले पा रहे हैं। इतना ही नहीं राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां चाह वहां राह। राहुल ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 200 बेड का कोरोना का स्पेशल अस्पताल 20 दिन में बनाया जा रहा है। कांग्रेस शासित राज्य कोरोना को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं। राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोरोना का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।
दो दिन पहले भी सरकार को घेरा था
बता दें कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को कोरोना को लेकर किए गए इंतजाम पर घेरा था। राहुल ने कहा था कि लॉकडाउन बढ़ाना सही नहीं है, सिर्फ लॉकडाउन से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना सैंपलों की जांच बढ़ानी होगी। इसके अलावा उन्होंने वायरस को लेकर वैक्सीन बनाए जाने पर फोकस करने की बात कही थी।