पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एक्शन में हैं। आरसीपी ने पार्टी विरोध काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की है। इसके अनुसार 3 दर्जन जिलाध्यक्षों पर गाज गिरने वाली है। इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं को भी पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई उम्मीदवारों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के स्तर पर ही परेशानी खड़ी करने का आरोप लगाया गया था। ऐसे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में फीडबैक लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होने वाली है। आरसीपी पहले भी कह चुके हैं कि पार्टी में भीतरघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जदयू के पोस्टर से गायब हुए नीतीश
जदयू के प्रदेश कार्यालय के पास लगे नए पोस्टर से नीतीश कुमार गायब हैं। पोस्टर में सिर्फ पार्टी का सिंबल है। पहले नीतीश कुमार की तस्वीर के बिना जदयू की कोई बैनर या होर्डिंग नहीं बनती थी। इस नए पोस्टर में पार्टी में सोशल मीडिया अकाउंट का उल्लेख है। पार्टी का ईमेल एड्रेस भी लिखा है। बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे नीतीश ने विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अपने खास नेता आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जदयू के तमाम पोस्टरों में नीतीश नहीं ही दिखेंगे।