पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। पार्टी के नेता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाने की मांग तक कर दी है। ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मदन मोहन झा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है।
इन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट के बंटवारे में भारी अनियमितता बरती है। मदन मोहन को मिथिलांचल में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जवाबदेही लेनी चाहिए। बता दें ऋषि मिश्रा दरभंगा जिले से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उस सीट से मशकूल उस्मानी को टिकट दे दिया गया।
जमीनी स्तर के नेताओं को नहीं मिला टिकट
ऋषि मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने वैसों लोगों को टिकट दिया, जिनकी जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं है। यही मुख्य वजह रही कि पार्टी दरभंगा में एक भी सीट नहीं जीती। महागठबंधन में सिर्फ राजद ने इस जिले से एक सीट जीता, जबकि एनडीए ने नौ सीटें जीतीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण मदन मोहन झा हैं और उन्हें पार्टी से इस पद से हटाए।