Bihar Schools Teachers and Librarian Transfer Posting-Bihar Aaptak

अंतर जिला ट्रांसफर पर राहत! शिक्षकों के लिए 3 विकल्प, इच्छित जिलों में होगा तबादला

पटना। बिहार में शिक्षकों के हालिया स्थानांतरण को लेकर उठ रहे सवाल और चिंताओं के बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्‍स’ के जरिए इस समस्‍या का समाधान कर दिया है।

सीएम नीतीश कुमार ने किया स्‍थानांतरण की समस्‍या का समाधान

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरजिला स्थानांतरण से जुड़ी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करते हुए उनसे तीन जिलों का विकल्प मांगा है। इसके बाद उन्हीं में से किसी एक जिला में उनका पदस्थापन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन शिक्षकों की अंतरजिला ट्रांसफर को लेकर समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा। ताकि बच्‍चों की पढ़ाई और शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई समस्‍या न हो।

  • आप बच्चों की चिंता करें, ट्रांसफर की हम करेंगे’…! सीएम नीतीश ने शिक्षकों को भरोसा
  • अंतर जिला तबादले पर सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, इच्छित जगहों पर होगा पदस्थापन
  • शिक्षकों को बड़ी राहत: अब खुद चुन सकेंगे ट्रांसफर के 3 जिले, सरकार ने मानी बात!
  • अब चिंता छोड़‍िए, विकल्प आपके हाथ! अंतर जिला ट्रांसफर पर सरकार का बड़ा ऐलान
  • शिक्षकों से लिए जाएंगे 3 विकल्प, डीएम समिति करेगी प्रखंड स्तर पर पोस्टिंग तय

चिंता छोड़ें, बच्चों के भविष्य पर ध्यान दें : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से एक भावनात्मक अपील भी की है। उन्होंने कहा, शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस मुद्दे को लेकर चिंतित न हों और पूरी निष्ठा से बिहार के बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते रहें। माना जा रहा है, मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्यभर के हजारों शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यह संदेश भी गया है कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

क्यों है यह फैसला अहम?

  • हालिया तबादलों को लेकर प्रदेश भर में शिक्षकों की ओर से आ रही प्रतिक्रियाएं
  • पारिवारिक व सामाजिक कारणों से कई शिक्षक अपने नियुक्ति स्थल को लेकर असहज थे
  • इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी
  • जिलों के अंदर भी मिलेगा विकल्पों के करीब तबादला
  • मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिलों के अंदर पदस्थापन का काम जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के माध्यम से किया जाएगा। इसका मकसद यह है कि शिक्षकों को यथासंभव उनके पसंदीदा प्रखंडों या उनके निकटस्थ स्थानों में ही नियुक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *