पटना : बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में आने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट जारी करेंगे। बता दें कि इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें करीब 12 लाख 50 हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 5 लाख 48 हजार 736 छात्र और 6 लाख 56 हजार 654 छात्राएं थीं। परीक्षा सूबे के करीब 1283 केंद्रों पर ली गई थी। वहीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य के लिए पूरे बिहार में 300 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य दो मार्च से शुरू हुआ था और 15 मार्च तक मूल्यांकन कार्य चला था।
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन है बाकी
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं मूल्यांकन कार्य फरवरी के आखिरी सप्ताह से चल रहा है।