पटना: बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए राजद ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौ उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। 24 सीटों पर चुनाव होना है। तय नामों पर अंतिम मुहर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही लगाएंगे। कुछ सीटों पर उम्मीदवार के चयन को लेकर असमंजस बना हुआ है।
किस सीट से किस राजद का प्रत्याशी तय
वैशाली से सुबोध कुमार, गया से डक्षरकू यादव, मुंगेर अजय सिंह, औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, भोजपुर से अनिल सम्राट, पश्चिमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार, सीतामढ़ी से खब्बू खिरहर, दरभंगा से उदय शंकर यादव हैं। फिलहाल मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज और पटना सीट के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। वहीं, महागठबंधन में शामिल भाकपा को राजद ने भागलपुर सीट दे रखी है। इस सीट के अलावा वामदल को कहीं सीट नहीं मिलेगी।