पटना : राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया है। रघुवंश को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी तबीयत स्थिर है। बता दें कि पिछले महीने ही रघुवंश प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे, लेकिन अब फिर उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उनके प्रशंसक और पार्टी नेता उनके स्वस्थ होने की लगातार कामना कर रहे हैं।
राजद के उपाध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा
रघुवंश प्रसाद सिंह ने पिछले महीने ही राजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उनके द्वारा पार्टी छोड़ने की भी अटकलें लगाई जा रहीं थीं। वहीं, लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने रघुवंश को लेकर कहा था कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाएगा तो समुद्र को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तेजप्रताप के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था। दरअसल, पूरा मामला रामा सिंह के राजद में इंट्री की सुगबुगाहट के शुरू हुआ था। माना जा रहा था रघुवंश प्रसाद नहीं चाहते थे कि राजद में रामा सिंह की इंट्री हो।