पटना : सैमसंग ने अपना लेटेस्ट मोबाइल फोन भारत में लांच कर दिया है। सैमसंग ने Samsung galaxy M21 मॉडल को 6000 एमएच की बैट्री के साथ लाया गया है। इसके अलावा इस फोन की स्क्रिन 6.4 इंच की है। डिस्प्ले फुल एसडी के साथ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही फोन पर गोरिल्ला ग्लास लगा है। कैमरे पर फोकस करने वाले यूजर्स के लिए भी फोन बेहद खास है। फोन में तीन बैक कैमरे हैं। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरों में एक आठ मेगापिक्सल और दूसरा पांच मेगापिक्सल का है। फोन की कीमत 12999 है। इस मॉडल का 23 मार्च को दोपहर 12 बजे सैमसंग इंडिया और अमेजन पर सेल रहेगा।
फ्रंट कैमरे 20 मेगापिक्सल
फोन का फ्रंट कैमरा भी जबर्दस्त है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। हार्डवेयर की बात करें तो 6 जीबी रैम है और ऑक्टा कोर प्रोसेसर। फोन में एंड्रॉयड का वर्जन 10 है।