पटना : एक्टर संजय दत्त कैंसर से जूझ रहे हैं। फिलहाल एक्टर विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में संजय दत्त 750 करोड़ रुपए डूबो सकते हैं। संजय की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद कई निर्देशकों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं। दरअसल, संजय दत्त बड़े बजट की तीन-चार फिल्में साइन कर रखे हैं। इनमें केजीएफ (KGF-2)की 90 शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन संजय की बीमारी का पता चलने के बाद 10 प्रतिशत शूटिंग नहीं हो पाई है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के मिनर्वा हिल्स में होनी थी। यहीं केजीएफ (KGF)की शूटिंग हुई थी। फिल्म के निर्माता का कहना है वे संजय के इलाज के बाद शूटिंग पूरी करेंगे।
इन तीन फिल्मों पर भी लगा ग्रहण
केजीएफ-2 (KGF-2)के अलावा यश राज बैनर की फिल्म शमशेरा, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, तोरबाज और पृथ्वीराज पर भी ग्रहण लग गया है। इन फिल्मों में भी संजय दत्त अहम किरदार में हैं। फिल्म शमशेरा की चार दिन की शूटिंग बाकी है। इसमें रणबीर कपूर और वीणी कपूर भी हैं। संजय की फिल्म तोरबाज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी, जिसे अब होल्ड कर दिया गया है।