पटना : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों की परेशानी बढ़नी है। अब एसबीआई के खाताधारकों को अपने खाते से पैसे निकालने पर 2 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक टैक्स चुकाना होगा। इसकी जानकारी बैंक ने खुद दी है। एसबीआई के अनुसार यह टैक्स उन खाताधारकों को चुकाना होगा, जो एक साल में अपने खाते से 20 लाख रुपए से अधिक की रकम निकालते हैं। साथ ही जिन खाताधारकों ने तीन साल से अपना कोई इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है। बैंक ने इस टैक्स के भुगतान से बचने का तरीका भी बताया है। बैंक ने कहा कि अब खाताधारकों को बैंक में अपना पैन कार्ड डिटेल जमा करना होगा। पहले से जमा है तो फिर देना होगा। बैंक को इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल देनी होगी। टीडीएस डिटेल बैंक में जमा करने के बाद खाताधारक टैक्स देने से बच सकते हैं।
पैन कार्ड नहीं रहने पर उठाना होगा नुकसान
एसबीआई बैंक ने कहा कि अगर, खाताधारक के पास पैन कार्ड नहीं है तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। बता दें एक जुलाई से आयकर नियमों में बदलाव हुआ है, जिसके तहत बैंक ने यह नियम लाया है।