पटना : चीन से पूरी दुनिया में फैले खतरनाक वायरस ‘कोरोना’ के देश में पैर पसारने के बाद बिहार सरकार ने बचाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सूबे के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, जू 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को स्कूल जाना है। वहीं, नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक दिन काम और अगले दिन छुट्टी देने का निर्णय लिया है। सूबे में बीमारी पैर न पसारे इसलिए नेपाल सीमा पर हेल्थ कैंप लगाकर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बता दें कि केरल, दिल्ली, तेलंगाना होते हुए अब यह बीमारी देश के एक दर्जन शहरों में पहुंच चुकी है। करीब 80 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि दो लोगों की जान जा चुकी है। हाल के एक हफ्ते में हर दिन करीब 3-4 कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।
22-24 मार्च तक होने वाला बिहार दिवस कार्यक्रम भी रद्द
सीएम नीतीश कुमार ने महामारी (कोरोना) को देखते हुए 22 से 24 मार्च तक होने वाले बिहार दिवस के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने हालात को देखते हुए अप्रैल में बिहार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इतना नहीं नहीं नीतीश सरकार ने सभी तरह भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों और सभाओं को रद्द करने और इसे नियंत्रित करने का फैसला ली है।