पटना : आईसीएमआर द्वारा बच्चों पर कोरोना से गंभीर खतरा नहीं होने की जानकारी दिए जाने के बाद राज्यों ने स्कूल खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है। तीन राज्यों ने इसकी घोषणा कर दी है। गुजरात में 26 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। राजस्थान सरकार ने 2 अगस्त से एक से 12वीं तक के स्कूल खोले जाने का ऐलान किया है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी 2 अगस्त से 10 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी के लिए स्ककूल खोल जाने की घोषणा की है।
राजस्थान सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 2 अगस्त से खोले जाने पर सहमति बनी। शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना काल में बच्चों के लिए बंद शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त से खोले जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू होंगी। कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाएं चलाई जानी हैं।
हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक की। इसमें आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को खोले जाने पर निर्णय हुआ। मंत्रिमंडल ने पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की मंजूरी दे दी है। कोचिंग और अन्य प्रशिक्षण संस्थान 26 जुलाई से खुलेंगे। इसके अलावा दो अगस्त से 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के स्कूल खुलेंगे। वहीं, गुजरात में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ 9वीं से 11वीं तक के स्कूल खुलेंगे। 26 जुलाई से स्कूल चलेंगे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को यह फैसला लिया है।