पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है। शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई। जैसा कि माना जा रहा था कि कांग्रेस 65-70 सीटों पर लड़ेगी, ऐसा ही हुआ। कांग्रेस को आखिरकार 70 सीटें मिल गईं हैं। राजद 144 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। जबकि वामदल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को प्रेस कांन्फ्रेंस में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय न तेजस्वी यादव की जमकर तारीफें भी की। अविनाश ने कहा कि 2015 के चुनाव में बिहार की युवा जनता ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के रूप में काम करते हुए देखा। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। यह भी कहा कि बिहार को एक युवा नेतृत्व की जरूरत है।
एनडीए में अब भी जिच बरकरार
दूसरी ओर एनडीए में सीटों के बंटवारों को लेकर अब भी जिच बरकरार है। जदयू और भाजपा में सीटों को लेकर स्थिति तय है, लेकिन लोजपा को लेकर सीट बंटवारे की स्थिति गंभीर है। लोजपा लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रही है। अब लोजपा के एक नया पोस्टर सुर्खियों में है। इस पोस्टर में लिखा है- मोदी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं। पोस्टर में यह कहा है कि नीतीश के लिए कुर्सी पहली प्राथमिकता है। जबकि लोजपा और बीजेपी के लिए पहली प्राथमिकता बिहार है।