नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रात अकेली है (Raat Akeli Hai) में निगेटिव रोल निभा रहे अभिनेता रवि साह (Rav Sah) ने अपने अभिनय को जीवंत कर। हनी त्रेहान के निर्देशन में मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड बनी फिल्म ‘रात अकेली है’ में रवि के अभिनय की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, तिग्मांषु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी जैसे स्टार के साथ रवि साह की एक्टिंग जानदार है। बिहार के पूर्णिया के रवि का इस फिल्म में कसाई के रूप में मटन चाॅप करते एक सीन है, जो आपको डरने पर मजबूर कर देगा। इस फिल्म में रवि ने आवाज नहीं अपनी आंखें और हावभाव से ऐसा खौफ कायम किया है, जिसे बोलकर भी नहीं किया जा सकता था। रवि कहते हैं कि इस फिल्म में मुझे न बोलते हुए भी वो खौफ लाना था, जिसमें मैं बहुत हद तक कामयाब भी रहा। फिल्म में अपने फेवरेट सीन को लेकर रवि कहते हैं कि मटन कटिंग करने के अलावा जब मुझे जलाया जाता है, वो सीन भी मुझे बहत पसंद है।
रवि कहते हैं कि फिल्म पहले दृश्य से ही सवाल खड़ा शुरू कर देता है, जहां हाइवे पर एक महिला व उसके ड्राइवर की हत्या कर दी जाती है। कहानी कुछ साल आगे बढ़ती है और एक अधेड़ उम्र के ठाकुर की हत्या उसकी शादी के दिन ही हो जाती है। रहस्यमय परिस्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश के सीनियर इंस्पेक्टर जटिल यादव (नावजुद्दीन सिद्दीकी) अपनी जांच शुरू करते हैं। मामले की तहत तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प है।
जर्नलिज्म के स्टूडेंट रहे रवि का मानना है मैं वैसी फिल्में बेहतर तरीके से कर सकता हूं, जो समाज में एक मैसेज तो दे ही, साथ ही आप अपनी फैमिली के साथ देख भी सकें। अपने अपकमिंग प्रोजक्ट पर रवि कहते हैं कि अभी बहुत सारी फिल्में हैं। मेरी मोस्ट अवेटेड फिल्म है स्प्रिंग थंडर। श्रीराम डाल्टन की इस फिल्म में मैं मुख्य किरदार में हूं। यूरेनियम माइनिंग टेंडर और आदिवासियों की जिंदगी पर बेस्ड यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी। रवि कहते हैं माइनिंग माफिया पर बनी यह फिल्म इस थीम पर बनी अब तक की फिल्मों से अलग होगी, इतना विश्वास है। इसके अलावा मेरी एक हाॅलीवुड फिल्म भी आ रही है, जिसको लेकर एक्साइटेड हूं।