पटना : मुंगेर पुलिस फिर सुर्खियों में है। जमालपुर में बिहार सैन्य पुलिस-9 में तैनात एक सीनियर कांस्टेबल ने डीएसपी के गार्ड से पिस्टल छीनकर दो राउंड फायरिंग किया। अच्छी बात रही है कि जब कांस्टेबल सुनील राय ने फायरिंग की तो वहां कोई आदमी नहीं था। जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने जवानों की मदद से सुनील राय को हिरासत में लिया गया। इसके बाद कांस्टेबल द्वारा फायरिंग किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें इससे पहले 12 जनवरी को बरियार थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान ने 10 राउंड फायरिंग की थी।
रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर चलाई गोली
भागलपुर जिले के नाथनगर में अपराधियों ने एक दुकानदार पर गोली चला दी। बताया जाता है कि अपराधियों ने दुकानदार से रंगदारी मांगी थी और नहीं मिलने पर उस पर गोली बरसाई। पीड़ित दुकानदार खाद-बीज का विक्रेता है। अपराधियों ने जाते समय बम से दुकान उड़ाने की भी धमकी दी। पूरी घटना दुकानदार के यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार बलवीर ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला रूपेश यादव है।