मुंबई। प्रेम का महीना बसंत चल रहा है। वैलेंटाइन वीक में आज टेडी डे के मौके पर रोमांटिक जोड़ी विवेक केशरी और चित्रा लेखा स्टारर एक बेहतरीन राजस्थानी गाना ‘सीरी बन जाउली’ रिलीज हो गया। यह गाना दिल छू लेनी वाली है। स्कूल वाली लव स्टोरी इस गाने का आकर्षण है, जो मेरी ट्यून राजस्थानी से रिलीज हुई है।
वैलेंटाइन वीक में प्यार करने वालों के लिए एक बेहद ही रोमैंटिक और अनोखी प्रेम कहानी इस गाने में देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर बेहतरीन रील्स बनाने वाले विवेक केशरी ने इस गाने को लेकर कहा कि यह अमेजिंग सॉन्ग है। यह सबों को खूब पसंद आने वाली है। हमें इसमें काम करके मजा है। भले यह राजस्थानी में है, लेकिन दिल की बात बस इमोशन से होती है। इसके आड़े भाषा आड़े नहीं आती, तो सबों को एक बार देखना चाहिए।
महिला सांसदों संग सेल्फी पर शशि थरूर को मांगनी पड़ी माफी
गाने को लेकर उत्साहित सिंगर-परफॉर्मर चित्रा लेखा कहती हैं कि यह मेरा गाना है। यह हम सबों का गाना है। इसलिए इसे जरूर देखें और अपने दोस्तों के बीच शेयर करें। यह हम लोगों की ओर से वैलेंटाइन गिफ्ट है। यह लव स्टोरी टीनएजर लव स्टोरी है। प्यार तो बच्चे ही करते है ,बड़े तो सिर्फ जरुरत पूरी करते है साहब ‘।
बता दें कि इस गाने में रैपर कविरा का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। निर्माता इशान कपूर , कूनाल वर्मा है, लिरिक्स और कम्पोजिशन कुणाल वर्मा का है। म्यूजिक प्रोडक्शन बी शो और बैकिंग वोकल सलीम खान का है। निर्देशक सुमित कुमार हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एडिटर हनी वृक हैं। कोरियोग्राफर कुश व हीना हैं।