पटना : तीसरे चरण के मतदान के दौरान अररिया जिले के जोकीहाट के राजद प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगे हैं। विपक्षियों ने प्रशासन से शिकायत की है राजद प्रत्याशी सरफराज अहमद सुबह से बूथ पर अपनी पार्टी का चिह्न लिए घूम रहे हैं। मतदाताओं से बात तक कर रहे हैं। राजद प्रत्याशी के कुर्ते पर लालटेन का चिह्न लगा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। पहले चरण के मतदान के दौरान गया प्रत्याशी प्रेम कुमार पर इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जब वो वोट डालने बूथ पर पहुंचे थे तो उन्होंने कमल के चिह्न का मास्क पहन रखा था।
इधर, पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा में बूथ संख्या 82 पर वोटरों और पुलिस में झड़प हुई। सीआईएसएफ ने 4-5 राउंड हवाई फायरिंग की। वहीं, तीन वोटरों को हिरासत में लिया। बता दें कि बूथ पर वोटर लाइन में लगे थे। इसी दौरान एक वोटर को मामूली बात पर सीआईएसएफ के जवान ने डंडे से मार दिया। इस पर ग्रामीण एकजुट हो गए और बवाल शुरू कर दिया।
सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान
सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है। पश्चिम चंपारण में 19.14 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 20.16 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 19.17, मधुबनी में 20.20, सुपौल में 21.06 प्रतिशत, अररिया में 24.87 प्रतिशत और किशनगंज में 19.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।