पटना : दरभंगा जिले में लॉकअप में अपहरण के आरोपी को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। बिरौल एसडीपीओ दिलीप झा को जमालपुर थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी पर लगे आरोपों की जांच की जिम्मेवारी मिली है। बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अपनी चचेरी बहन के साथ खेत में थी, तभी वहां तीन युवक पहुंचे और नाबालिग को उठाकर स्कॉर्पियो में बैठा लिए और लेकर भागे लगे। इतने में उसकी चचेरी बहन शोर मचाने लगी और लोगों ने तीन युवकों को बड़गांव के पास पकड़ लिया। फिर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। जमालपुर थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी ने तीनों लड़कों को लॉकअप में खूब पीटा।
सहरसा के रहने वाले हैं तीन लड़के
जिन तीन लड़कों को पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया है, वे सहरसा जिले के रहने वाले हैं। माना जा रहा है लड़के उस नाबालिग को अगवा कर सहरसा के रेड लाइट एरिया में बेचने वाले थे। इसी गुस्से में थानेदार ने आरोपियों को लॉकअप में खूब पीटा, जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया और एसएसपी ने वायरल वीडियो को देखने के बाद थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।