पटना : बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी की रात यानी 6 सितंबर की रात जेएनयू कैंपस में फिर विवादित नारे लगाए गए। इस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद को फिर से बनवाने की मांग की। लेफ्ट पार्टी से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कैंपस में मार्च निकाला और भी उक्त मांग की। विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। इधर, दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने नारों की तीखी आलोचना की। कहा कि जेएनयू में ऐसी बातें करने वालों की सोच विषैली है। अब बाबरी मस्जिद को दोबारा बनवाने का सपना कोई नहीं देखे। कपिल मिश्रा ने कहा कि देश भर में 47 हजार मंदिरों को तोड़ा गया है। फिलहाल एक ही मंदिर का पाप उतरा है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया है। इन सबके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि ऐसी हरकतें करने वाले सिर्फ हाईलाइट होना चाहते हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
2021-12-07