पटना : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आयोजन रद्द कर दिया है। इस साल मेला नहीं लगेगा। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा अगले साल का बड़ा आयोजन कर इसकी भरपाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जैसा कि इस साल श्रावणी मेला और पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया, वैसे ही सोनपुर मेला भी नहीं लगाया जाएगा। बता दें कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल सोनपुर मेले का उद्घाटन होता है। अगर, सरकार पर आयोजन पर रोक नहीं लगाती तो 30 नवंबर को सोनपुर मेले का आयोजन होता। हर साल मेला एक महीने तक लगा रहता है।
राजा-महाराज आते थे हाथी-घोड़ा खरीदने
सोनपुर मेले में राजा-महाराज हाथी-घोड़ा खरीदने आते थे। मौर्य काल से अंग्रेजी शासन के बाद तक भारत और आसपास के कई देशों से लोग पशु खरीदने आते थे। वर्तमान में भी देश भर के लोग यहां पशु खरीदने आते हैं। अलग-अलग राज्यों के पशुपालक भी अपना पशु बेचने आते हैं।
पशुपालकों और स्थानीय कारोबारियों में मायूसी
सरकार द्वारा मेले के आयोजन पर रोक लगाए जाने से पशुपालकों में मायूसी है। पशुपालकों को साल भी इस आयोजन का इंतजार रहते हैं। साथ ही स्थानीय कारोबारी भी सरकार के निर्णय से खुश नहीं हैं। उनका कहना है वो लोग दो महीने से मेले में अपने-अपने कारोबार को लेकर कई तैयारियां कर चुके हैं और ऐन वक्त पर सरकार ने पाबंदी लगा दी।