अमेज़न मिनी टीवी पर इन दिनों एक क्राइम शो चर्चा में है। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने शो ‘क्राइम आजकल’ में बतौर एंकर काफी सशक्त भूमिका निभाई है। वहीं, इस शो के जरिये कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत ने कई नई प्रतिभाओं को मौका दिया है। बता दें कि सोनू इससे पहले कई टीवी सीरीज और फिल्म के लिए भी कास्टिंग कर चुके हैं।
आजकल के यंग जेनेरशन में सोशल मीडिया व मोबाइल के जरिये बढ़ते अपराधों के प्रति सचेत करती इस सीरीज की कास्टिंग के बारे में सोनू बताते हैं कि मैं कास्टिंग करते वक़्त कुछ खास बातों का ख्याल रखता हूँ। मेरे लिए किसी भी किरदार का चयन करते वक़्त एक्टर्स के लुक से ज्यादा उनका टैलेंट मायने रखता है। मैं किसी एक्टर का चुनाव उसके लुक्स की वजह से नहीं करता, अगर उस किरदार के लिहाज से उसमें टैलेंट दिखता है तभी मैं उसका चुनाव करता हूँ।
बिहार के टैलेंट के बारे में सोनू सिंह राजपूत कहते हैं कि बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। मेरे पास जब भी बिहार से कोई रिफरेन्स आता है, अगर वो वाकई उस किरदार के लायक है तो कोशिश करता हूँ उसे एक मौका दूँ। बिहार में फिल्म सिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए, ताकि वहां अधिक से अधिक फिल्में बने और लोकल टैलेंट को मौका मिले।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में पिछले छह सालों से सक्रिय सोनू सिंह राजपूत ने कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग की है, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म निकिता रॉय, मनोज बाजपेई अभिनीत रे, और तापसी पन्नू अभिनीत शाबाश मिठ्ठू जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। कास्टिंग की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सोनू बताते हैं कि बतौर कास्टिंग डायरेक्टर हमारी सबसे बड़ी चुनौती निर्माता निर्देशक के साथ-साथ दर्शकों को भी कलाकारों के सही चयन से संतुष्ट करना है।
10 एपिसोड की सीरीज क्राइम आजकल के दूसरे सीजन की भी तैयारी हो चुकी है। मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले सोनू सिंह ने कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आने वाले दिनों में और भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसके बारे में उन्होंने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।