पटना : कोरोना काल में निर्धारित JEE-NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर जोर पकड़ रही है। छात्र-छात्राओं की इस मांग में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी शामिल हो गए हैं। सोनू सूद ने कहा कि हम इन छात्रों को बाहर निकलने और परीक्षाएं देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। हमें इनका समर्थन करना होगा। एक्टर ने आगे कहा कि बच्चों और उनके मां-बाप को कम से कम दो-तीन महीने का समय दिया जाना चाहिए। ताकि वो मानसिक रूप से तैयार होने के बाद परीक्षाएं दें। इस दौरान सोनू ने बिहारी छात्रों का जिक्र किया और कहा कि इस परीक्षा में ज्यादातर छात्र बिहारी हैं, जहां 13-14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। ऐसे में वहां के छात्र-छात्राएं परीक्षा में कैसे शामिल होंगे? उनके पास पैसे नहीं हैं? रहने के लिए जगह नहीं है।
नवंबर-दिसंबर तक परीक्षा टालने की मांग
बता दें कि इस परीक्षा में करीब 26 लाख बच्चे शामिल होने वाले हैं। ऐसे में छात्रों का पुरजोर समर्थन करते हुए एक्टर सोनू सूद ने नवंबर-दिसंबर तक JEE-NEET की परीक्षाओं स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं भी एक इंजीनियर हूं। मुझे लगता है कि युवाओं की यह नई खेप देश के लिए बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी सोनू सूद ने ट्वीट कर सरकार से परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की थी।