पटना : दरभंगा एसएसपी बाबूराम के बॉडीगार्ड चिंटू पासवान ने मंगलवार की सुबह ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली। जवान ने अपने गर्दन में तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर आवास में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग दौड़कर आए तो देखा की चिंटू पासवान गिरा पड़ा है। उसे लेकर लोग डीएमसीएच पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि चिंटू की शादी लॉकडाउन के कारण कई बार बढ़ गई थी और 24 जून अगली तारीख तय हुई थी।
अरवल का रहने वाला था जवान
दरभंगा एसएसपी बाबूराम का बॉडीगार्ड चिंटू पासवान अरवल का रहने वाला था। उसकी मौत की सूचना के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री विपुल सिंह, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता अस्पताल पहुंचे। चिंटू के आत्महत्या करने के कारणों को पता लगाया जा रहा है।