पटना : बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना काल को देखते हुए विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप, टैब और अन्य गैजेट्स देने की घोषणा की है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसलिए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सरकार फ्री में लैपटॉप और टैब देगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने गैजेट्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी कर ली है। सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रजेंटेंशन देने के लिए कहा गया है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि लिखित रूप से प्रजेंटेशन के पूरे प्रस्ताव को विभाग को दें। विभाग ने फिलहाल तय नहीं किया है कि टैब दिया जाए या लैपटॉप। इसके साथ ही अगली बैठक में खर्च पर चर्चा होगी। 15 दिनों के अंदर कंपनियों से प्रस्ताव मिलने के बाद विभाग इस पर विमर्श करेगा।
राज्य सरकार ने केंद्र के समक्ष रखा था प्रस्ताव
कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होता देखकर राज्य सरकार ने लैपटॉप और टैब दिए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा था। इसमें नीतीश सरकार ने केंद्र से कहा था कि खासकर 9वीं और 10वीं के बच्चों को मुफ्त में टैब दिया जाए। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था। राज्य सरकार का कहना था कि 9वीं और 10वीं के बच्चों को टैब मिलने से ऑनलाइन और डिजिटल पढ़ाई में मदद मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस योजना में केंद्रांश 60 और राज्यांश 40 प्रतिशत भागीदारी होती है। जब केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो राज्य सरकार ने खुद पूरा खर्च उठा लिया है।