पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश मंगलवार को बिहार सरकार ने की है। सुशांत के पिता की सहमति के बाद सरकार ने केस की सीबीआई जांच की मांग की है। जैसा कि बिहार पुलिस को केस की जांच करने में मुंबई पुलिस अड़चन पैदा कर रही थी, उसको देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है। बिहार सरकार समेत दिवंगत एक्टर के फैंस यह मान रहे हैं कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की दोपहर 3:54 में ट्वीट किया- स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री केके सिंह द्वारा पटना में स्वं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।
सीएम ने डीजीपी को भी दिया निर्देश
बिहार सरकार द्वारा केस की सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को भी निर्देश जारी किया। सीएम ने डीजीपी को केस में सीबीआई से जुड़ी कार्रवाई जल्दी शुरू करने को कहा। ताकि केस को सीबीआई के हवाले किया जा सके।