पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में पोस्टर विवाद पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर शाम फेसबुक लाइव आकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने कुछ मीडिया कर्मियों के खिलाफ केस करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि सबको देख लेंगे, हमको किसी ने पहचाना नहीं है, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।
फेसबुक लाइव के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि 8 अगस्त को पार्टी कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा था, उसे विरोधी लोगों ने ही लगवाया था। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी जो पोस्टर लगे थे, उसमें तेजस्वी को छोड़कर लालू परिवार के किसी भी सदस्य को पोस्टर नहीं था। तब हमने कहां बवाल किया था? उस वक्त मीडिया कहां थी? आज मीडिया को बैनर-पोस्टर दिख रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की मीडिया केन्द्र सरकार के हाथों बिक चुकी है। कुछ लोगों को छोड़ दें तो सबके सब बिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों की मदद भी करते हैं, पर जो गलत शलत दिखायेगा उसकी खबर भी लेंगे।
‘मैं अपनी जान देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाऊंगा. हमारे खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है. विरोधियों को एहसास हो चुका है कि बिहार में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ही दो विकल्प हैं, जो बिहार को ऊंचाई तक ले जाएंगे.’
– तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक
फेसबुक लाइव के दौरान तेज प्रताप ने छात्र आरजेडी का बचाव करते हुए कहा उन्होंने कि तेजस्वी-तेजप्रताप एक हैं। दुश्मन संगठन दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र आरजेडी के पास इतना पैसा नहीं है कि वह होर्डिंग-पोस्टर लगवाए। उन्होंने कहा कि किन लोगों ने होर्डिंग लगवाया है, हमने पता लगा लिया है। चंद लोग पैसे और शराब के नशे में बिक चुके हैं। तेज प्रताप ने आगे कहा कि ऐसे लोग दिन में तेजस्वी, मीसा और राबड़ी का नाम लेते हैं, रात में कमल फूल के नीचे बैठकर शराब पीने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोग अनाप-शनाप लिखते रहते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी की तस्वीर पोस्टर से हटाने का काम विरोधियों ने किया है।