पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज दोपहर दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। दोनों ने सात फेरे लिए। वैवाहिक कार्यक्रम तेजस्वी की बड़ी बहन डॉ. मीसा भारती के आवास पर हुआ। इस समारोह में सिर्फ लालू परिवार के लोग थे। कुछ खास रिश्तेदार भी थे। यह लालू परिवार की आखिरी शादी थी। इससे साढ़े तीन साल पहले लालू ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की थी। उससे पहले अपनी सात बेटी की लालू ने शादी कर दी थी। लालू परिवार की यह आखिरी शादी चट मंगनी पट ब्याह साबित हुई। तेजस्वी की दुल्हन ईसाई हैं। लालू परिवार में यह पहली अंतर्राजातीय विवाह है।
