पटना : औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर मुखिया प्रत्याशी ने दलितों को थूक चटवाया। उन्हें जातिसूचक गालियां दी। मारा-पीटा और 10 हजार रुपए की शराब पीने के बाद भी वोट नहीं देने का आरोप लगाया। घटना जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र में डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में आरोपी मुखिया प्रत्याशी बलवंत कुमार युवकों से उठक-बैठक करा रहा और थूक चटवा रहा है। आरोपी सिंघना गांव का रहने वाला है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अंबा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंजीत भुइयां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इधर, आरोपी मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि शराब के नशे में युवक हंगामा कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि काउंटिंग के दिन से यह वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बलवंत कुमार बार-बार कह रहा कि तुम लोगों ने 10 हजार रुपए की शराब पी जाने के बाद भी वोट नहीं दिया है।
2021-12-13