पटना : गोविंदा की फिल्मों की तरह एक शख्स ने तीन शादियां रचाई और फिर उनके बेटों ने पापा बोलकर उसकी पोल खोल दी मामल राजधानी पटना का है। यहां एक शख्स ने तीन शादियां की हैं, उसे 420 का केस दर्ज हो गया है। पोठही गांव निवासी संजय कुमार पासवान ने पहली शादी काशीनगर धनरुआ की रहने वाली बेबी देवी के साथ की। इससे उसे तीन बच्चे हुए। फिर संजय पासवान ने ममता के साथ शादी रचाई। इससे उसे एक बेटा हुआ। संजय ने तीसरी शादी जटडुमरी निवासी पुष्पा कुमारी से रचाई, जिससे भी उसे एक बेटा है। आरोपी ने अपनी तीनों पत्नियों को अंधेरे में रखा। तीन पत्नियों को अलग-अलग रखता था। इसी दौरान तीसरी पत्नी पुष्पा को अपने पति यानी संजय पर शक हुआ। उसने संजय पर नजर रखना शुरू कर दिया। एक दिन संजय की दूसरी पत्नी के बेटे ने उसे पापा बोल दिया। इसके बाद उसकी तीसरी पत्नी को सच्चाई मालूम चल गई और फिर तीनों पत्नियों का राज खुल गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भतीजी की हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
गया जिले में अपनी भतीजी की हत्या के आरोपी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना गुरुआ ब्लॉक के छेछू बिगहा की है। यहां एक शख्स का अपने भाई से जमीन विवाद चल रहा था। इस विवाद में चाचा ने अपनी भतीजी की हत्या कर दी। बच्ची के ननिहाल वालों को यह बात पता चली तो उन लोगों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
समस्तीपुर में युवक की हत्या
समस्तीपुर जिले के बारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर रमणी पंचायत के किशनपुर बैकुंड गांव में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। घर से युवक को बुलाया और उसे गोलियां मार दी। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर लाश को बरामद कर लिया है। मृत युवक की पहचान ठीठर पासवान के बेटे शिवजी पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शिवजी हाल में दिल्ली से गांव आया था। वह ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवनयापन करता था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।